How to Extract Text From Image ( Image से Text को कैसे निकाले)?

क्या आप जानते है की Photo से Text कैसे Copy करे? शायद जानते होंगे या नहीं लेकिन आज इस पोस्ट को पढ़ने के बाद आप जान जायेंगे की किसी भी Photo यानि Image पर लिखे text को copy कैसे कर सकते है? और आप इस tips की मदद से आप internet पर मौजूद किसी भी image पर लिखे शब्दों को extract करके document में save कर सकते है.

आप में से बहुत से लोग सोच रहे होंगे, Image से Text निकालने की क्या जरुरत है. एक या दो लाइन का तो होता है देख कर लिख लेंगे. लेकिन अगर एक Image का पूरा Pdf File हुआ, तो आप कब तक देख कर लिखते रहेंगे.

आप सभी ने बहुत से ऐसे PDF Document Files (Assignment, Project, Job Notification, Freelancer, Research Paper) देखे होंगे जो पूरी तरह से Image होते है, बस उन्हें Pdf में Convert कर दिया होता है.

जिस Tricks Tool के बारे में मैं आपको बताने वाला हूँ, उसके Help से आप PDF ही नहीं ऐसे सभी Image से Text निकाल सकते है| तो चलिए देखते है.

Photo से Text Copy कैसे करे?

अपने इंटरनेट पर देखा होगा की बहुत से Images होते है जिनपर useful जानकारी लिखा होता है जैसे की Whatsapp Quotes, Motivational Quotes या फिर ज्ञान से जुडी कुछ बातें.ऐसे में अगर आप जानते है की photo पर लिखे हुए शब्दों को निकाल कर कही और शेयर करना तो इसके लिए आपको ऐसे tools के बारे में जानकारी होना चाहिए जो की किसी Image से automatic निकाल सके वैसे तो आप ये काम manually भी कर सकते है लेकिन इसमें आपको बहुत time देना होगा और जब तक आप Manual तरीके से एक इमेज का टेक्स्ट लिखेंगे तब तक आप बहुत से इमेज से text copy कर सकते है.

Image से Text Extract करने के लिए आपके पास नीचे दिए गए दो में से एक चीज़ होना चाहिए,


How to Extract Text From Image Via Computer:

Computer के लिए आपको बहुत से ऐसे Tool मिल जायेंगे. जिनके Help से आप Text को Image से Extract कर सकते है. जैसे की Adobe Photoshop अगर आपको Photoshop पर अच्छे से काम करने आता है, तो आप इसके द्वारा भी text Extract कर सकते है Image से..

But अगर आपको Photoshop Use करने नहीं आता है, तो आपको परेशान होने की जरुरत नहीं है. Online एक ऐसा Tool है, जिसके Help से आप Text को Image से निकल सकते है. इसके लिए बस आपको 2 स्टेप Follow करने  होंगे.

स्टेप 1: सबसे पहले आप इस लिंक पर क्लिक करे.  Image to Text

स्टेप 2: अब आप अपने Image File (Jpg, png, Gif, TIFF, BMP) को सेलेक्ट करे और फिर Convert पर क्लिक करे.

स्टेप 3: अब आपका थोड़ा process होगा फिर ये website खुद सभी text को photo में से निकाल कर आपके सामने रख देगा और आप उसे copy कर सकते है या फिर चाहे तो डाउनलोड भी कर सकते है.

How to Extract Text From Image Via Android Phone:

जिस तरह आप Online website से text copy कर सकते है ठीक उसी तरह smartphone पर आपको ये feature मिलता है और एक app की मदद से आप मोबाइल पर भी किसी फोटो से text copy कर सकते है. यहाँ पर मैंने जिस Mobile app के बारे में बताया है वो India में Ban हो गया है लेकिन आपको इसका India version alternative मिल जायेगा.

बस आप कुछ आसान से Steps को follow करके ये पूरा काम अपने फ़ोन पर भी कर सकते है.

स्टेप 1: सबसे पहले आप Play Store से CamScannerनाम का App Download करे.

स्टेप 2: अब आप Image to Text App को open करे. उसके बाद अगर आपके Phone में कोई Image है, तो आप “Import From Gallery” पर क्लिक करे. अगर आपके पास इमेज नहीं है, तो आप Camera Icon पर क्लिक करके Image का Picture Capture कर सकते है|

स्टेप 3: अब आप Gallery से Image को Select करे, जिसका आप Text Extract करना चाहते है.

स्टेप 4: यहाँ से आपको Area Select करे, Text Extract करने के लिए .  (For Example- अगर आप किसी इमेज से एक या दो Paragraph के Text Extract करना चाहते है, तो आप उतने area को select करे). और फिर OK पर क्लिक करे.

स्टेप 5: अब आपका Image Crop हो जायेगा,उसके बाद आप OCR Option पर क्लिक करके Text को Image से Extract कर सकते है.

टैग: Adobe Photoshop Android App CamScanner Computer Software How to Extract Text From Image Image Crop OCR Option PDF Document Files Text Extract Abode, 

SHARE

Milan Tomic

Hi. I’m Designer of Blog Magic. I’m CEO/Founder of ThemeXpose. I’m Creative Art Director, Web Designer, UI/UX Designer, Interaction Designer, Industrial Designer, Web Developer, Business Enthusiast, StartUp Enthusiast, Speaker, Writer and Photographer. Inspired to make things looks better.

  • Image
  • Image
  • Image
  • Image
  • Image
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment

If you have any doubts please let me know